सदर : शासन के निर्देश पर अब जिलास्तरीय अधिकारी , जिले के विभिन्न गांवों में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें. जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में मुसहर जाति बाहुल्य गांवों में जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा. ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी , उस समस्या का त्वरित निस्तारण करेंगे. इसके साथ ही गाँवों में संचालित योजनाओं का सत्यापन भी करेंगे.
इन 17 गाँवों में जिलास्तरीय अधिकारी लगायेंगे जनचौपाल
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि , जनपद के 17 गाँवों में जनचौपाल का आयोजन अलग – अलग तिथियों को होगा. इसके लिए जिलास्तरीय अधिकारीयों को निर्देश दे दिए गये हैं. डीएम ने बताया कि 22 जनवरी को चकिया ब्लोक के पीथापुर गाँव में, 24 जनवरी को रामपुर गाँव में , 29 जनवरी को नौगढ़ ब्लाक के मझगांई गाँव में , 31 जनवरी को गंगापुर गाँव में, पांच फरवरी को धानापुर के भदाहूँ में , 7 फरवरी को धानापुर में, 12 फरवरी को शहाबगंज के कौड़ीहार में , 19 फरवरी को सदर ब्लाक के परासी खुर्द में , 26 फरवरी को बरहनी के नौबतपुर में व 28 को डेढ़गाँवा में जनचौपाल का आयोजन किया जाएगा.
सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे उपस्थित
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में आगे बताया कि इसके अलावा 5 मार्च को सकलडीहा ब्लाक के डीग्घी में, 7 मार्च को मधुबन गाँव में , 12 मार्च को नियमताबाद के छीमियाँ में व 14 मार्च को चकिया के दिरेहूँ गाँव में चौपाल लगाया जाएगा. इसमें सभी विभागों के अधिकारी सहित एक जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगा. इस दौरान पेंशन, राशन कार्ड, पेय जल, बिजली, पट्टा, शिक्षा, राजस्व आदि सम्बंधित समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा.