चकिया : उत्तर प्रदेश – 2022 विधानसभा चुनाव के परिणाम जारी हो गये और भाजपा ने 37 सालों का रिकार्ड तोड़ते हुए एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया है। चकिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी कैलाश ने 97812 मतों के साथ जीत का परचम लहराया। कैलाश ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी, सपा के जितेंद्र कुमार को 9251 मतों से परास्त किया। जितेंद्र कुमार को 88561 मत प्राप्त हुए वहीं बसपा प्रत्याशी विकास आजाद को 44530 मतों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
चकिया विधानसभा में जन अधिकार पार्टी रही चौथे स्थान पर
चकिया विधानसभा में भाजपा, सपा, बसपा के बाद चौथे स्थान पर कांग्रेस ने नहीं बल्कि नई पार्टी जन अधिकार पार्टी ने अपना कब्जा जमाकर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। चकिया विधानसभा से जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी सुभाष सोनकर ने 5148 मत प्राप्त कर चौथे स्थान पर रहे वहीं Communist Party of India (Marxist) के प्रत्याशी जयनाथ को 2406 मत प्राप्त हुए। जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी राम सुमेर राम को 2049 मत प्राप्त हुए तथा चकिया विधानसभा में कांग्रेस छठवें स्थान पर रही। चकिया विधानसभा में कुल 2511 लोगों ने नोटा का प्रयोग किया।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।