सदर : जन अधिकार पार्टी 15 सूत्रीय मांगो को लेकर 4 जुलाई को जुलूस व धरना प्रदर्शन करेगी. जन अधिकार पार्टी चंदौली के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह कुशवाहा ने पत्रकार वार्ता में कहा कि पार्टी का यह जुलूस वर्तमान भाजपा सरकार के जन विरोधी नीतियों के खिलाफ होगा. आगामी चुनाव में EVM मशीन हटाकर बैलेट पेपर से चुनाव कराना, भूमाफियाओं के खिलाफ विधिक कार्यवाही, समान शिक्षा प्रणाली लागू करवाना , पिछड़े वर्ग की बालिकाओं का शादी अनुदान बहाल कराना आदि हमारी 15 सूत्रीय मांग हैं.
जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी
पत्रकार वार्ता में जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह कुशवाहा ने कहा कि हमारे पार्टी सुप्रीमो बाबू सिंह कुशवाहा की मांग है कि आरक्षण में सभी को हिस्सेदारी मिलनी चाहिए लेकिन जातिगत जनसँख्या के हिसाब से, जिसकी जितनी जनसँख्या हो उसको उतना आरक्षण मिलना चाहिए. सरकारी व निजी सभी सेक्टर में आरक्षण को लागू किया जाना चाहिए. हमारी 15 सूत्रीय मांगों में यह हमारा प्राथमिक मुद्दा है और इसके लिए हम धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपेंगे. अगर हमारी यह मांग पूरी नहीं की जाती है तो आने वाले समय में हम इसके लिए एक आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे.
जिलाध्यक्ष ने वार्ता के दौरान आगे कहा कि हमारी स्थानीय मांग है कि गेल कंपनी द्वारा किसानों की जबरिया भूमि अधिग्रहण बंद किया जाना चाहिए व जमीन अधिग्रहण पर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए. चंदौली जनपद मुख्यालय में मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग हमारे प्रमुख स्थानीय मुद्दे हैं. 15 सूत्रीय मांगों में यह हमारी प्रमुख स्थानीय मांगे हैं.