सदर: जन अधिकार पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम को उन्नाव कठुआ रेपकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के दौरान जन अधिकार पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने रेप काण्ड के दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की. सभी कार्यकर्ताओं ने एक सूर में ये मांग की, कि गैंग रेप जैसे जघन्य अपराध के लिए दोषियों को फांसी की सजा ही मिलनी चाहिए.
उन्नाव कठुआ रेपकांड दोषियों को बचाने में लगी है भाजपा सरकार
कैंडल मार्च के उपरांत Chandauli Times से वार्ता के दौरान जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह कुशवाहा ने कहा कि उन्नाव कठुआ रेपकांड दोषियों को बचाने में भाजपा सरकार लगी हुई है. लेकिन हम दोषियों को सजा होने तक चुप नहीं बैठेंगे, यदि दोषियों को सजा नहीं हुई तो जन अधिकार पार्टी उग्र आन्दोलन को बाध्य होगी. उन्होंने वार्ता के दौरान आगे कहा कि भाजपा सरकार में कहीं कोई विकास नहीं हो रहा है और ये सब जनता देख रही है.
जन अधिकार पार्टी का यह कैंडल मार्च पार्टी के जिला कार्यालय से शुरू होकर जिला मुख्यालय पर जाकर समाप्त हुआ. कैंडल मार्च के दौरान इस कैण्डिल मार्च में जन अधिकार पार्टी चन्दौली जिला अध्यक्ष -कन्हैया सिंह , प्रभारी – बृजेश सिंह , युवा जिलाध्यक्ष योगेन्द्र मौर्य , संतोष पाल, विजय यादव , राजू, कमलेश सिंह , गिरधारी मौर्य, प्रमोद सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.