मुगलसराय (PDDU नगर): समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर जमील अहमद को अल्पसंख्यक सभा का छठवीं बार अध्यक्ष बनाया गया है. वहीँ, मयंक कुमार सिंह को शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष व चंद्रभानु यादव को मजदूर सभा का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
जमील को छठवीं बार मिली जिम्मेदारी
विदित हो कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष व यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को दुलहीपुर के जमील अहमद को अल्पसंख्यक सभा का अध्यक्ष बनाया गया है. यह जिम्मेदारी उन्हें छठवीं बार सौंपी गई है. जमील ने सपा की नीतियों को आमजनों के बीच ले जाने की बात कही. इस मौके पर नियाज अहमद, निसार और अफसार सहित कई नागरिक उपस्थित रहे.
पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र व चंद्रभानु को मजदूर सभा का दायित्व
चन्दौली स्थित नरसिंहपुर खुर्द के राम मनोहर लोहिया भवन में सोमवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने मयंक कुमार सिंह को शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष, चिकित्सा सभा के अध्यक्ष स्वामिनाथ यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र बिन्द सहित चंद्रभानु यादव को मजदूर सभा का अध्यक्ष नियुक्त किया. जिलाध्यक्ष राजभर ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर गरीब, कमजोर, मजदूर और पसमांदा वर्ग के लोगों का सहयोग करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है. इस बैठक में कई सपाई उपस्थित रहे.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.