मुगलसराय : नीति आयोग के आदेश के बाद जिले में उपेक्षित तालाबों के दिन अब बहुरने वाले हैं. तालाबों के संरंक्षण के लिए जल संचयन महाअभियान की शुरूआत आज नियामताबाद विकास खंड के धरना गाँव से शुरू की जायेगी. इस दौरान जिले के शीर्ष आला अधिकारीयों के साथ जन प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. जिले के आला अधिकारी व जन प्रतिनिधि स्वयं फावड़ा चलाकर आम जन को तालाबों के संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे.
जल संचयन महाअभियान से रुकेगा गिरता भू जल स्तर
जल संचयन महाअभियान से तालाबों के जल सरंक्षण होने के बाद क्षेत्र में तेजी से गिरता भू जल स्तर को रोकने में काफी हद तक मदद मिलेगी. इस अभियान के तहत प्रथम चरण में 200 से अधिक तालाबों का जल सरंक्षण के साथ सुन्दरीकरण का लक्ष्य रखा गया है. तालाबों के खोदाई की जिम्मेदारी मनरेगा उपायुक्त धर्मजीत सिंह संभालेंगे. इस अभियान से जिले के प्रत्येक विकास खंड के विभिन्न गांवों के उपेक्षित तालाबों का सुंदरीकरण किया जाएगा.
In my village there are more then 4 compounds but it is illegally accouired more then 70% area of it.
Request you to please raise this issues against the district administration.
And it is just 2 kms districts from district headquarter
Thanks
Name- Rahul Singh
Village- Majhwar Khas