CHANDAULI NEWS: बलुआ थाना क्षेत्र के तिरगावा गांव के 45 वर्षीय जयसिंह यादव की कुछ दिन पहले दुबई में हार्ट अटैक से मौत हो गई। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर दुबई से उनके पैतृक गांव पहुंचा, तो परिवार और गांव में कोहराम मच गया।
जयसिंह यादव 20 साल की उम्र में परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए दुबई गए थे और वहां कड़ी मेहनत से परिवार का पालन-पोषण किया। जय सिंह यादव के निधन से पत्नी प्रेमशीला और उनके दो बच्चों का तो रोकर बुरा हाल है। चार दिन पहले जब जयसिंह का हार्ट अटैक से निधन हुआ, तो उनके शव को भारत लाने में कई सरकारी औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ीं, जिससे यह प्रक्रिया लंबी खिंच गई। शनिवार को पार्थिव शरीर गांव पहुंचने पर शोक में डूबे लोगों की आंखों में आंसू थे।