चंदौली : जिले की नवागत डीएम ईशा दुहन ने आज कलेक्ट्रेट आकर अपना पद भार ग्रहण किया। 2014 बैच की आईएएस ऑफिसर ईशा का डीएम के रूप में यह पहली तैनाती है। इससे पहले वाराणसी विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष रही ईशा दुहन आज पद भार ग्रहण करने के उपरांत मीडिया से वार्ता करते हुए बताया की चंदौली जिले में डीएम के रूप में उनकी किस तरह की कार्यशैली होगी।
नीति आयोग की रैंकिंग में बेहतर करेंगे
डीएम ईशा दुहन ने पद भार ग्रहण करने के बाद मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि नीति आयोग द्वारा जारी की जाने वाली डेल्टा रैंकिंग में चंदौली जनपद बेहतर प्रदर्शन करे यह हमारी पहली प्राथमिकता होगी। हमारी दूसरी प्राथमिकता, सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आखिरी पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना होगा। हमारी यह कोशिश होगी की जनता को हमारे पास न आना पड़े बल्कि हम जनता तक पहुंचे।
अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर : डीएम ईशा दुहन
अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के सवाल पर डीएम ईशा दुहन ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं अतिक्रमण पर कुछ न ही बोलूँ तो बढ़िया है आप बनारस विकास प्राधिकरण से पता कर सकते हैं की बुलडोजर वहाँ पर चलता ही रहा है और अगर यहाँ भी समस्या आएगी तो निश्चित बुलडोजर चलेगा। इसके अलावा महिला कल्याण हमारी प्राथमिकताओं में से एक होगा।
किसान हित व पर्यटन भी प्राथमिकता होगी
पत्रकारों से रूबरू होते हुए नवागत डीएम ने आगे कहा कि चंदौली में पर्यटन का विकास करना हमारी प्राथमिकताओं में से एक होगा ताकि चंदौली जनपद में टुरिस्ट बड़ी संख्या में आयें वहीं किसान हित के बारे में बोलते हुए डीएम न कहा कि हम किसानों के फसल उत्पादों के बेचने के लिए, मार्केटिंग के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।