Saturday, October 26, 2024
HomeChandauli NewsChahaniya Newsचहनियां बाजार में अवैध ई-टिकट धंधे का खुलासा, दो गिरफ्तार

चहनियां बाजार में अवैध ई-टिकट धंधे का खुलासा, दो गिरफ्तार

चहनियाँ : चहनियां बाजार में अवैध ई टिकट बेचने की लगातार मिल रही शिकायतों पर , रविवार को आरपीएफ वाराणसी व सीआईबी की टीम ने चहनियां बाजार में छापेमारी कर अवैध रूप से ई टिकट बेचने के धंधे का खुलासा किया. छापेमारी के दौरान, टीम ने अवैध ई-टिकट बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से आरपीएफ को 60,383 रूपये के 54 ई-टिकट , लैपटॉप, मॉनिटर , प्रिंटर, सीपीयु, एक लेमीनेशन मशीन, 4 मोबाइल फ़ोन, 6 एटीएम , 3 डोंगल , 4 पास मशीन आदि सामान  सहित 21,380 रूपये बरामद हुए.

अवैध ई-टिकट बेचने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

आई जी गोरखपुर के निर्देश पर वाराणसी आरपीएफ,  आरपीएफ इंस्पेक्टर एन के मीना व सीआईबी प्रभारी ए राय की टीम ने दोपहर 2 बजे के लगभग चहनियां बाजार स्थित एक दुकान पर छापा मारा. इस दौरान दुकान में उपस्थित , मनीष कुमार यादव, निवासी चौबेपुर, वाराणसी व सतीश कुमार सिंह , निवासी हृदयपुर , थाना बलुआ को अवैध रूप से ई – टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. टीम को दुकान से 54 ई-टिकट बरामद हुए, जिसमे से 48 प्रयोग हो चुके थे वहीँ 6 ई-टिकट अभी प्रयोग किये जाने बाकी थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News