CHANDAULI NEWS: जिले में तैनात निरीक्षकों तथा उप निरीक्षक को गैर जनपद ट्रांसफर किया गया है, जिसमें दो निरीक्षक तथा दो दर्जन उप निरीक्षक शामिल हैं। मुख्य रूप से जारी की गई सूची में चकिया सर्कल के भी रामपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अभिनव गुप्ता और सैदूपुर पुलिस चौकी के प्रभारी परमानंद त्रिपाठी का भी नाम शामिल है।
बता दें कि जनपद में अपनी अवधि पूर्ण करने तथा क्षमता से अधिक निरीक्षक तथा उप निरीक्षकों की तैनाती होने पर उन्हें गैर जनपद ट्रांसफर किया गया है। इस तबादला आदेश में चंदौली से निरीक्षक तथा उप निरीक्षकों को गाजीपुर व जौनपुर जिले में तैनात किया जा रहा है। तबादले के बाद उप निरीक्षकों तथा निरीक्षकों को जिला छोड़ने की तारीख भी तय कर दी गयी है। पुलिस लाइन में तैनात सुधीर कुमार आर्य को चंदौली से जौनपुर भेजा गया है। विवेचना सेल में तैनात निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह को चंदौली से गाजीपुर के लिए तबादला कर दिया गया है।
इसके साथ ही साथ उप निरीक्षकों में मनेश शंकर द्विवेदी पुलिस लाइन चंदौली से गाजीपुर, उप निरीक्षक संतोष कुमार को चकरघट्टा से गाजीपुर, उप निरीक्षक शिवकुमार यादव को सकलडीहा से जौनपुर, उप निरीक्षक मनीष कुमार सिंह को नौगढ़ से गाजीपुर, उप निरीक्षक हेमंत कुमार यादव को मुगलसराय से गाजीपुर, अभिनव कुमार गुप्ता को चकिया से गाज़ीपुर, ब्रिज किशोर राय को बबुरी से जौनपुर, प्रदीप कुमार पाठक को कंदवा से जौनपुर, चंद्रावती देवी को चंदौली से जौनपुर, देव कुमार चौबे को सकलडीहा से जौनपुर, श्रीमती शशि तिवारी को चंदौली से गाजीपुर भेजा जा रहा है।
शैलेंद्र कुमार यादव को पुलिस लाइन से गाजीपुर, परमानंद तिवारी को चकिया से जौनपुर, ब्रजभूषण दूबे को कंदवा से गाजीपुर, रवि प्रकाश चकरघट्टा से जौनपुर, सुरेश यादव चकरघट्टा से जौनपुर, आनंद कुमार शुक्ला नौगढ़ से गाजीपुर, अजय कुमार तिवारी पुलिस लाइन से जौनपुर तथा संतोष कुमार शहाबगंज से गाजीपुर में तबादला किया गया है।