CHANDAULI NEWS : चालान काटने को लेकर दरोगा और दीवान आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ गई कि चौकी में ही मारपीट शुरू हो गई। इससे नाराज दीवान धरने पर बैठ गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दीवान तकरीबन एक दशक से जिले में तैनात है।
बताया जा रहा कि पुलिस लाइन में तैनात दीवान जटाशंकर बाइक से सब्जी खरीदने कस्बा चौकी के पास मंडी पहुंचा। सड़क पर वाहन खड़ा होने के कारण चौकी प्रभारी ने गाड़ी का चालान कर दिया। चालान को लेकर दरोगा से दीवान का विवाद हो गया। इससे दरोगा भड़क गए। उन्होंने दीवान को चंदौली कस्बा चौकी में दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
घटना से नाराज दीवान अब धरने पर बैठ गया। चालान को लेकर दरोगा द्वारा पुलिसकर्मी की पिटाई की घटना आपस में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।