चंदौली : खुद के अपहरण की साजिश रचना टावर टेक्निशयन दीपक सिंह को बेहद महंगा पड़ रहा है, जहां एक ओर इस झूठी अपहरण की कहानी से दीपक सिंह की नौकरी चली गई वहीं दूसरी ओर पुलिस ने भी दीपक सिंह पर अपनी निगाह टेढ़ी कर रखी है। फिलहाल इंडस कंपनी ने टावर टेक्निशयन दीपक सिंह को नौकरी से निकाल दिया है। यहाँ पर आप सभी को बताते चलें की दीपक सिंह पर चंदौली, पीडीडीयू नगर व चकिया को मिलाकर कुल 27 टावर के देख – रेख की जिम्मेदारी थी और दीपक सिंह इसी देख – रेख के दौरान ‘खेल’ कर रुपये कमाता था और तेल चोरी का धंधा करता था जिसको लेकर पिछले दिनों उसका विवाद जिला पंचायत सदस्य से हुआ था।
निरस्त होगा दीपक सिंह का लाइसेन्सी रिवॉल्वर
दीपक सिंह के अपहरण की झूठी कहानी के बाद जब चंदौली पुलिस ने दीपक सिंह की कार को चेक किया तो उसमे से पुलिस को दीपक सिंह की लाइसेन्सी रिवॉल्वर व मोबाईल बरामद हुआ। लेकिन जब पुलिस ने दीपक सिंह के अपहरण की झूठी कहानी का पर्दा फ़ाश किया उसके उपरांत से ही पुलिस दीपक के लाइसेन्सी रिवॉल्वर को रद्द करने का मूड बना लिया है , जिसको लेकर पुलिस अगली कारवाई में जूट गई है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।