बरहनी : जनपद में लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन हर पहलु पर बेहद चौकस नजर आ रहा है. जिला प्रशासन अपने तरफ से पुरजोर कोशिश कर रहा है कि कहीं कोई अनियमितता ना हो. इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने जनपद के इमिलियाँ गाँव के प्रधान अनुज सिंह का वित्तीय अधिकार सीज कर दिया. प्रधान अनुज सिंह पर ग्रामीणों ने तालाब घाट निर्माण सहित कई अन्य विकास कार्यों में घोर अनियमितता करने की शिकायत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से की थी.
यह भी पढ़ें : इस गाँव के प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज
जांच में दोषी पाए जाने पर इमिलियाँ प्रधान पर हुई कारवाई
ग्रामीणों की शिकायत पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने सक्षम अधिकारीयों से प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट देने को निर्देशित किया. जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने इमिलियाँ ग्राम प्रधान अनुज सिंह के सारे वित्तीय अधिकार को सीज कर दिया. इसके साथ ही गांव के विकास कार्य अनवरत चलते रहें , इसको ध्यान में रखते हुए गांव में तीन सदस्यीय संचालन समिति गठित कर दी गयी है.
यह भी पढ़ें : लॉक डाउन के उल्लंघन पर प्रधान पर हुआ केस दर्ज