Wednesday, October 30, 2024
HomeChandauli NewsChakia Newsजनपद के इन दो गाँवों को पूरी तरह से लॉक डाउन किया...

जनपद के इन दो गाँवों को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया

इलिया : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते पूरा जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. गुरुवार को जिला प्रशासन ने गाँव के प्रधान, संभ्रांत गण व ग्रामीणों के सहयोग से इलिया थाना क्षेत्र के दो गाँवों को पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया और गाँव के प्रत्येक व्यक्ति के जरुरत की सामान गाँव में ही ग्राम प्रधान के माध्यम से उपलब्ध करा दी जायेगी.

सीहर व भूड़कूड़ा गाँव को किया गया लॉक डाउन

जिला प्रशासन ने इलिया थाना क्षेत्र के सीहर व भूड़कूड़ा गाँव को गुरुवार को प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से लॉक डाउन कराया. इन गाँवों के मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने बांस व बल्ली के सहारे पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया. जिस से न ग्रामीण बाहर जा सके न ही बाहरी लोग गाँव के अन्दर आ सके जिससे कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से इन जगहों पर अवरुद्ध किया जा सके.

इसके अलावा इन गाँवों को लॉक डाउन करने की मुख्य वजह यह रही की इन गाँवों के निकट ही बाजार है और अधिकतर ग्रामीण सुबह 8 बजे से लगभग 12 बजे तक बाजार में घुमा करते थे, मना करने पर भी कोई असर नहीं होता था. जिला प्रशासन का कहना है कि आगे और गाँवों को लॉक डाउन कराया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News