चंदौली : आईजीआरएस पोर्टल पर सुनवाई के मामले में जिले की रैंकिंग में काफी तेजी से सुधार आया है एक ओर जहाँ जनवरी माह में ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में जिले को 72 वॉ स्थान मिला था वही फरवरी माह की जारी ताजा रैंकिंग में जिले को प्रदेश में 56 वॉ स्थान मिला है | विदित हो की जब जनवरी माह में आइजीआरएस की रैंकिंग जारी हुई थी तो जनपद का 72 वॉ स्थान आया था जिससे हुई किरकिरी को देखते हुए अधिकारियो को नोटिस दिया गया तथा वेतन रोकने की भी कारवाई की गयी थी तब जाकर यह सुधार देखने को मिला है |
7173 शिकायतों में से 7138 का हुआ निस्तारण
शासन द्वारा जारी नयी रैंकिंग के अनुसार चंदौली जिले में 9 मार्च तक 7173 शिकायते (IGRS) पोर्टल पर मिली जिसमे 7138 का निस्तारण किया जा चूका है वही 23 शिकायते डिफाल्टर की क्षेणी में है तथा 12 शिकायते अभी तक लंबित है। वही इस बारे में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार त्रिपाठी का कहना है कि आने वाले समय में यह रैंकिंग और बेहतर होने की उम्मीद है क्योकि अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए गये है कि IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाये |
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।