CHANDAULI NEWS: जनपद के नौगढ़ थाना क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के समीप बीती रात ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा पश्चिम बंगाल से रिश्तेदारी में आए एक परिवार के साथ हुआ। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं, साथ ही गाड़ी चालक की भी जान चली गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस प्रशासन भी इस हादसे को लेकर हलकान है।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के कई लोग चंदौली के पालपुर गांव रिश्तेदारी में आए थे। वे 22 फरवरी को पालपुर पहुंचे थे और 28 फरवरी को सोनभद्र के रेणुकूट से ट्रेन पकड़ने के लिए बोलेरो में सवार होकर निकले थे। इसी दौरान, नौगढ़ थाना क्षेत्र के जय मोहनी पोस्ता के पास उनकी बोलेरो की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें पालपुर के गाड़ी चालक इस्तखारा अहमद और पश्चिम बंगाल के अख्तर, शाहिना, अकीलू निशा की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही बोलेरो में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज सोनभद्र के जिला अस्पताल में चल रहा है।
घटना के बाद पुलिस को सीमा विवाद का सामना करना पड़ा, क्योंकि ट्रक चालक बोलेरो को टक्कर मारने के बाद सोनभद्र के क्षेत्र में पहुंच गया था, जबकि दुर्घटना चंदौली जिले में हुई थी। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए चंदौली भेज दिया। ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। इस हादसे से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है।