पड़ाव : चंदौली जनपद की सीमा से सटे ,वाराणसी जनपद के सुजाबाद गांव में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने व उक्त क्षेत्र को हॉट स्पॉट घोषित किये जाने से चंदौली जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस हो गया है और मामले की गम्भीरता को समझते हुए जिला प्रशासन ने सुजाबाद गांव से सटे , जनपद के बहादुरपुर गांव को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके अलावा बहादुरपुर गांव के सीमा से आंशिक रूप से सटे चौरहट, जलीलपुर, मढ़ीयां व रतनपुर गाँव को आंशिक रूप से सील कर दिया गया.
इन गांवों के लोगों की होगी थर्मल स्क्रीनिंग
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि वाराणसी से सटे सीमा क्षेत्र के गांव सुजाबाद में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से , जनपद की उस सीमा पर चौकसी और कड़ी कर दी गयी है. इन गांवों में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए जिला प्रशासन के कर्मी गांव में मौजूद रहेंगे. इस दौरान किसी को बिना अति आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने की कोई इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा इन गांवों में चिकित्सकों की टीम घर – घर जाकर लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करेगी.
कोटेदार पहुंचाएंगे घर घर राशन
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि इन गाँवों में घर-घर -राशन पहुँचाने के लिए कोटेदार को निर्देश दे दिए गये हैं. गांवों को सील करने के बाद , सभी जरुरत की सामग्री की होम डिलीवरी कराई जायेगी. होम डिलीवरी में किसी प्रकार की असुविधा पर इन गांवों के लोग 05412-260149 व 05412-262100 पर फ़ोन कर जरुरी सामान उपलब्ध करा सकते हैं.