चंदौली : जनपद में किसान सम्मान निधि योजना से कोई भी पात्र किसान वंचित ना रह जाए, जिला प्रशासन इसके लिए पूरी तरह समर्पित दिख रहा है. जिले में जो किसान आवेदन में हुई त्रुटि के कारण अभी तक पीएम केयर किसान सम्मान निधि योजना से वंचित हैं उनके लिए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने एक बेहद अच्छी पहल शुरू की है. जिसके तहत अब किसान भाई घर बैठे ही फ़ोन के माध्यम से अपने आवेदन में आधार संख्या या खाता संख्या में हुई त्रुटि को सही करा सकेंगे.
किसान भाइयों के लिए जिला मुख्यालय पर स्थापित हुआ कण्ट्रोल रूम
पीएम केयर किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने वाले शत प्रतिशत किसानों को योजना का लाभ मिल पाए इसके लिए जिला मुख्यालय पर स्थापित कण्ट्रोल रूम में किसान भाई फ़ोन कर अपने आवेदन में हुई गड़बड़ी, जैसे आधार नंबर में त्रुटि, खाता संख्या में त्रुटि आदि को दूर कर सकते हैं. इसके लिए कण्ट्रोल रूम में रोस्टर के अनुसार कर्मचारियों की तैनाती की गयी है. जनपद में लगभग कुल 2 लाख 10 हजार किसान सम्मान निधि योजना में पंजीकृत हैं जिसमे से 1 लाख 80 हजार किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं तथा शेष किसान आधार नंबर में त्रुटि या खाता संख्या में हुई त्रुटि के कारण अभी तक योजना से वंचित हैं.
फ़ोन नंबर 9120246269 पर करें फ़ोन
आधार कार्ड संख्या, खाता संख्या में या किसी अन्य कारण से हुई त्रुटि के लिए, पहले से आवेदन किये किसान फ़ोन नंबर 9120246269 पर फ़ोन कर सम्बंधित अधिकारी को फ़ोन करके अपने आधार फीडिंग या खाते फीडिंग में हुई त्रुटि को ठीक करा सकते हैं. इस नंबर के अलावा रोस्टर के अनुसार , किसान भाई उक्त कृषि कर्मचारी को भी फ़ोन कर अपना कार्य करा सकते हैं. (रोस्टर के अनुसार कार्यरत कर्मचारियों के नंबर फोटो में उपलब्ध है)