नियामताबाद:विकासखण्ड नियामताबाद के मुहम्मदपुर की हारी हुई प्रत्याशी आफ़रीन बनो ने चुनाव मतगणना में हुई धांधली का आरोप लगाते हुए पीडीडीयू नगर SDM न्यायालय पुनर्मतगणना का वाद दाखिल किया था जिसपर सुनवायी के बाद 20 सितंबर को पुनर्मतगणना का आदेश जारी किया गया था। चुनाव सपन्न कराने के लिए कर्मचारिओ की नियुक्ति भी कर दी गई थी और तय समय पर सभी करमचारी उपस्थित भी हो गए थे परंतु तहसीलदार की किसी अति आवश्यक कार्य मे व्यस्तता के कारण उस दिन मतदान नहीं हो पाया था।
तहसीलदार की व्यस्तता के कारण 23 सितंबर को टाल दिया गया पुनर्मतदान
गुरुवार की दोपहर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव व ADPRO रामसमुझ यादव नवीन मंडी स्थित स्ट्रॉंग रूम से दो बस्तों में मुहम्मदपुर मलोखर ग्राम के निर्वाचन मतपत्रों के साथ तहसील में पहुचे और तहसीदार आनंद कुमार कनौजिया की देखरेख में मतगणना शुरू हुई। मतगणना करीब 5 बजे से 8 बजे तक चली लेकिन तकनीकी खराबी के कारण चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा नहीं की जा सकी। बता दें कि प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं के अनुसार चुनाव परिणाम यथावत रहा,वहीं करीब 15 मतों पर आपत्ति भी दर्ज कराई गई। सम्पूर्ण मतगणना की विडिओग्राफी भी कराई गई।वहीं SDM विजय नारायण सिंह व प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह पूर्ण मतगणना तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।