चन्दौली:चकिया सरकारी हॉस्पिटल सीएससी में बना विकलांग शौचालय की स्थिति एकदम खराब हो गई है वही सरकारी हॉस्पिटल में अन्य शौचालय की स्थिति, विकलांग शौचालय की स्थिति से बेहतर है लेकिन वहाँ के विकलांग शौचालय की स्थिति इतनी खराब है कि वहां पर विकलांगों तो दूर की बात है, कोई भी प्राणी पेशाब करने के लिए नहीं जाएगा।
क्या कहते हैं आसपास के कर्मचारी
वहीं सरकारी हास्पिटल की सफाई आदि के लिए सुपरवाईजर तथा कर्मचारियों की नियुक्ति भी हुई है,जिनका काम है अस्पताल में साफ सफाई आदि कामों की निगरानी रखना फिर भी यथोचित साफ सफाई ना होने कारण इस शौचालय की स्थिति बेहद नारकीय है। जब आसपास के कर्मचारियों से पूछा गया तो उनका कहना है कि जब प्रारंभ में यह शौचालय बना था तो बहुत ही सुंदर था और विकलांगजन इसका दोहन भी करते थे परंतु साफ सफाई ना होने के कारण इसका इस्तेमाल ना के बराबर है।
संवाददाता : श्याम सिंह यादव
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।