चकिया : चकिया क्षेत्र के घुरहूपुर पहाड़ियों की खुबसूरत प्राकृतिक वादियों में स्थित बौद्ध पर्यटन स्थल के दिन बहुरने वाले हैं. क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद व घुरहूपुर बौद्ध विहार के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण मौर्य के अथक प्रयासों से यह संभव हो सका है. इसी बाबत पिछले दिनों विधायक व वशिष्ठ नारायण ने लखनऊ में वन एवम पर्यावरण मंत्री दारा सिंह चौहान से मुलाकात की. वन मंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक व बौद्ध स्थल के अध्यक्ष ने वन मंत्री का ध्यान घुरहूपुर बौद्ध स्थल में व्याप्त समस्याओं की ओर आकृष्ट कराया.
घुरहूपुर बौद्ध विहार में गेस्ट हाउस को मंजूरी
घुरहूपुर बौद्ध विहार के अध्यक्ष ने बौद्ध स्थल पर दिन – प्रतिदिन श्रद्धालुओं व सैलानियों की बढती संख्या से वन मंत्री को अवगत कराया. विधायक शारदा प्रसाद व अध्यक्ष वशिष्ठ ने बौद्ध स्थल के सुन्दरीकरण, बौद्ध स्थल से 500 मीटर तक पक्की सड़क का निर्माण, बौद्ध स्थल पर श्रद्धालुओं व सैलानियों के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण व गेस्ट हाउस के लिए पानी टंकी की व्यवस्था करवाने की मांग की, जिसे वन मंत्री ने सहर्ष मंजूरी दे दी. इसके साथ ही मूलभूत सुविधाओं से जूझने वाला घुरहूपुर बौद्ध विहार अब मूलभूत सुविधाओं से संपन्न हो जायेगा.
मनोरम प्राकृतिक वादियों से घिरा है घुरहूपुर बौद्ध स्थल
चकिया क्षेत्र के घुरहूपुर में स्थित बौद्ध स्थल खुबसूरत प्राकृतिक छटाओं से घिरा हुआ है. चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा यह बौद्ध स्थल पर्यटन की दृष्टि से भी अतुलनीय है. घुरहूपुर बौद्ध स्थल में एक पहाड़ी पर भगवान् बुद्ध का शिला लेख व वृत्त चित्र है. जिसे देखने के लिए इन दिनों देश – विदेश से भी श्रद्धालू व सैलानी आते हैं.