https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Thursday, March 13, 2025
HomeChandauli NewsMugalsaraiअंतरप्रांतीय शराब तस्कर को GRP ने DDU जंक्शन से किया गिरफ्तार

अंतरप्रांतीय शराब तस्कर को GRP ने DDU जंक्शन से किया गिरफ्तार

CHANDAULI NEWS: डीडीयू जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर  स्थित मजार के पास  जीआरपी पुलिस ने एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को भारी मात्रा में नाजायज देशी  शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने की  कार्यवाही में जुट गई है।

बता दें कि अपर पुलिस महानिरीक्षक रेलवे  प्रकाश डी उप महानिरीक्षक रेलवे खंड प्रयागराज राहुल राज तथा पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव के द्वारा  रेलवे स्टेशन के सर्कुलर एरिया तथा ट्रेनों में अपराध नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब की तस्करी के रोकथाम एवं बरामदगी  की दृष्टिगत रखते हुए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी प्रभात कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह जीआरपी डीडीयू के कुशल निर्देशन में जीआरपी डीडीयू के  हे। राजेश कुमार पांडेय मय हमराही,  के संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक और दो के पर एक  अपराधी जो कि शराब तस्करी एक साथ अंतरराज्य शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से भारी मात्रा में नजायज देसी शराब बरामद की गई।

बरामदगी आधार पर स्थानीय थाना में उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 92/ 2025 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डीडीयू सुनील कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर अभिनव सर्राफ पुत्र मनजीत कुमार निवासी देवरिया कोठी थाना देवरिया जिला मुजफ्फरपुर के पास पास से विंडसर लाइमं 41आदत नजायज देसी शराब बरामद की गई। जिसकी अनुमानित कीमत 2300 है।

 अपराधी द्वारा ट्रेन के माध्यम से शराब तस्करी कर बिहार प्रांत में ले जाकर ऊंचे दाम बेचकर अवैध धन अर्जित करने की बात कही । इसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कार्यवाही की जा रही है ।

बरामदा की टीम में सम्मिलित हेड कांस्टेबल राजेश कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल निर्भय सिंह, हेड कांस्टेबल शकील खान, कांस्टेबल अशोक कुमार यादव सम्मिलित रहे।      

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News