चंदौली : आगामी ग्राम पंचायत चुनाव सिर पर है, इसके लिए बीएलओ को मतदाता सूची बनाने की जिम्मेदारी सौपी गयी है। हालत ये है की बीएलओ घर बैठे ही मतदाता सूची बना रहे है, जिससे पुनरीक्षण अभियान पर विवाद बना हुआ है।
लोगों का कहना है की एक दर्जन से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों के घरवालों को ही बीएलओ के लिए नियुक्त कर दिया गया है। इनको गाँव में घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने है और फॉर्म भरवाने है। बीएलओ जनप्रतिनिधि के घर के होने के कारण कोई भी गाँव में घूमकर या घर-घर जाकर मतदाता सूची नहीं बना रहा है। इससे लोग अभियान की निष्पक्षता पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं।
अभियान के रिपोर्ट में हो रही हीलाहवाली
मामला आलाधिकारियों तक पहुंचने के बाद भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं हो रही है। इससे लोगों में नाराजगी बढाती जा रही है। वही निर्वाचन विभाग और स्थानीय प्रशासन भी पुनरीक्षण अभियान की रिपोर्ट से अनजान है। लगातार इस बात की शिकायत एसडीएम और डीएम से की जा रही है।
इन शिकायतों का जवाब देने में ही जिम्मेदारों को सप्ताह भर का समय लग रहा है। साथ ही दी गयी रिपोटों में भी हीलाहवाली की जा रही है। इमिलियाँ के ग्राम प्रधान अनुज सिंह ने इसकी शिकायत एसडीएम और डीएम से की है। डीएम ने दूसरे गाँव के बीएलओ से काम करने का निर्देश दिया है, साथ ही कहा है कि जो लोग बीएलओ का काम नहीं कर रहे है उनसे पुनरीक्षण काम न कराया जाए लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। इस तरह चकिया में छः, नौगढ़ में दो, चंदौली में छः, सकलडीहा,चहनियां, धानापुर ब्लॉक के प्रधानों ने एसडीएम से शिकायत की है।