सदर : जिले में सरकारी क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. इस बाबत प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है ताकि किसानों को अपना गेहूं विक्रय करने में किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े. साथ ही साथ प्रशासन यह भी सुनिश्चित करने में लगा है कि क्रय केन्द्रों पर गेहूं खरीद में बिचौलिए की भूमिका पूरी तरह से समाप्त किया जा सके.
1 अप्रैल से शुरू होंगी खरीदारी, 1735 रुपया होगा समर्थन मूल्य
जिले के सभी सरकारी क्रय केन्द्रों पर 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी. 1 कुंतल गेहूं की सरकारी कीमत 1735 रुपया सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है. किसानों से क्रय केंद्र पर 10 रूपये प्रति कुंतल नगद मजदूरी ली जाएगी जो बाद में भुगतान करते समय जोड़ कर किसान को वापस किया जायेगा. एडीएम ने किसानों से भी आह्वान किया कि जिन किसानों का पंजीयन अभी तक नहीं हुआ है वो अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर अपना पंजीकरण करवा लें ताकि विक्रय की रकम सीधे किसान के खाते में पहुँच सके.
किसानों को हुई परेशानी तो निलंबित होंगे केंद्र प्रभारी : एडीएम
इस बाबत गुरुवार को एडीएम बच्चालाल ने सम्बंधित अधिकारीयों के साथ एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की. बैठक में उन्होंने अधिकारीयों को कड़े शब्दों में कहा कि यदि किसी क्रय केंद्र से किसानों को परेशानी संबधित कोई शिकायत जिलाधिकारी के पास अगर आती है तो केंद्र प्रभारी स्वयं को निलंबित मान लें. विदित हो कि जिले के 58 क्रय केन्द्रों पर 66 हजार मीट्रिक टन गेहूं क्रय करने का लक्ष्य रखा गया है.