चहनिया : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह चंदौली सांसद गुरुवार को चहनिया क्षेत्र के फुलवरियां गाँव में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया. विदित हो कि दो दिन पूर्व ही फुलवरिया में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निर्माण की घोषणा हुई थी. डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भूमि निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से शीघ्र अति शीघ्र कॉलेज के लिए जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए. चंदौली सांसद ने जल्द से जल्द राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के निर्माण कराने की बात कही.
10 करोड़ की लागत से फुलवरिया में बनेगा कॉलेज
चंदौली सांसद डॉ महेंद्र नाथ पाण्डेय ने भूमि निरीक्षण के दौरान कहा कि बालिका कॉलेज के लिए प्रस्ताव पास हो चूका है तथा धन भी अवमुक्त हो चूका है. 10 करोड़ की लागत से यह बालिका विद्यालय बनाया जाएगा. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनका लक्ष्य चंदौली को देश की सबसे अच्छी लोकसभा बनाना है. इसके लिए जिले में 1500 करोड़ की लागत से विभिन्न कार्य कराये जाने हैं. फ़िलहाल जिले में 100 करोड़ में ट्रामा सेन्टर, तीन ओवेरब्रिज , रजवाड़ी में केंद्रीय विद्यालय, बलुआ घाट का सुन्दरीकरण आदि कार्य होने जा रहे हैं.
फुलवरिया में कॉलेज के लिए भूमि निरीक्षण के उपरांत चंदौली सांसद ने विजयी के पूरा व मजिदहाँ गाँव में जनसंपर्क कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा ब्रह्म बाबा मंदिर परिसर में जनचौपाल लगाया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, सुर्यमुनी तिवारी, अनिल सिंह, राज किशोर सिंह, राजेन्द्र पाण्डेय, आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.