https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Tuesday, December 3, 2024
HomeChandauli Newsपूरे प्रदेश में सातवीं रैंक लाकर चंदौली का यह लाल बना एसडीएम

पूरे प्रदेश में सातवीं रैंक लाकर चंदौली का यह लाल बना एसडीएम

सदर : गुरुवार देर शाम जारी हुए यूपीपीसीएस के परिणाम में चंदौली के लाल गोविन्द मौर्य ने पुरे प्रदेश में सातवीं रैंक लाकर जनपद का नाम पुरे प्रदेश में रोशन कर दिया है. गोविन्द चंदौली जनपद में ही नहीं बल्कि वाराणसी में अव्वल आये हैं. गोविन्द मौर्य का चयन सामान्य वर्ग में हुआ है और इसी के साथ चंदौली जनपद का एक और लाल एसडीएम बन गया. विदित हो कि पिछले वर्ष भरत भार्गव व परमानंद सिंह ने एसडीएम बन कर जिले का मान बढ़ाया था और इसके पूर्व भी कई चंदौली के रणबांकुरों ने पीसीएस की परीक्षा पास कर एसडीएम पद पर चयनित हुए.

यह भी पढ़ें : चंदौली जिले का एक और बेटा बना डीएसपी

यह भी पढ़े : यूपीपीसीएस में चंदौली के रणबांकुरों ने लहराया परचम

रोडवेज बस चालक हैं गोविन्द मौर्य के पिता

एसडीएम पद पर चयनित गोविन्द मौर्य निम्न मध्यम परिवार से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिता राधेश्याम मौर्य रोडवेज बस में बतौर चालक कार्यरत हैं. मूल रूप से चंदौली मझवार के रहने वाले राधेश्याम के दो पुत्रों में से बड़े पुत्र गोविन्द बचपन से ही प्रतिभाशाली व विलक्षण थे जिसको देखते हुए पिता ने खुद तमाम आर्थिक कष्ट सहे लेकिन उन्होंने गोविन्द की पढाई में कभी कोई बाधा नहीं आने दी. गोविन्द ने इंटरमीडिएट क्वींस कॉलेज वाराणसी व स्नातक बीएचयू से किया. गोविन्द ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता कौशल्या देवी व पिता राधेश्याम मौर्य व चाचा बृजेश मौर्य व चाची को दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News