सैयदराजा : सैयदराजा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इसी सत्र से विज्ञान वर्ग की पढाई शुरू होगी. मंगलवार को नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा के प्रांगण में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने यह सौगात क्षेत्रवासियों को दी. इसके साथ ही सैयदराजा व आस पास के गांवों की छात्राएं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान तथा गणित विषय की पढाई कर सकेंगी. उपमुख्यमंत्री ने इन विषयों के शिक्षकों की व्यवस्था भी सत्र के शुरुआत तक कर देने की बात कही.
सैयदराजा राजकीय महाविद्यालय को डेढ़ करोड़ रूपये
सैयदराजा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के लिए डिप्टी सीएम ने डेढ़ करोड़ रूपये स्वीकृत किये. इस स्वीकृति के साथ ही रुके हुए डिग्री कॉलेज का निर्माण शीघ्र ही पूरा होने की आस एक बार फिर जग गयी है. इस बाबत सैयदराजा नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि डिग्री कॉलेज के लिए धन अवमुक्त होते ही रुके हुए राजकीय कॉलेज का निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा , जिस से सैयदराजा व आस पास के छात्रों को स्नातक शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, दीन दयाल नगर विधायिका साधना सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, सेक्टर प्रभारी अरुण मौर्य , नागा वर्मा, अजय वर्मा , संतोष मौर्य सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.