चंदौली : देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए शासन की तरफ से एक बेहद सराहनीय पहल की गई है जिसके तहत यदि कोई व्यक्ति, स्वयंसेवी संस्था, औद्योगिक इकाई या संगठन या राजनीतिक दल, टीबी मरीज को गोद लेकर उसके लिए हर माह अच्छे पौष्टिक आहार की व्यवस्था व देख – भाल करेगा या कर रहा तो ऐसे सराहनीय कार्य के लिए उस व्यक्ति या कार्यदायी संस्था को राज्यपाल सम्मानित करेंगी।
सर्वश्रेष्ठ निक्षय मित्र का मांगा गया है विवरण
दरअसल सरकार ने देश को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके तहत सरकार क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम को जन आंदोलन बनाने का प्रयास कर रही है। इस संबंध में राज्य क्षय नियंत्रण अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक (क्षय) ने प्रदेश के सभी जिला क्षय अधिकारियों से पत्र लिख कर सर्वश्रेष्ठ निक्षय मित्र का विवरण मांगा है। वर्तमान में जिले में कुल 15 निक्षय मित्र हैं।
क्षय रोग का इलाज आसान और निःशुल्क
क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की जिला कार्यक्रम समन्वयक पूजा राय ने बताया की टीबी के कीटाणु हर व्यक्ति के अंदर होते हैं बस जब शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है तब यह हावी हो जाते हैं । दवा से इसका इलाज संभव है तथा इलाज आसान और निःशुल्क है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।