chandauli news : चंदौली सदर कोतवाली अंतर्गत बिसौरी गांव स्थित कपड़ा फैक्ट्री में शनिवार देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। फैक्ट्री संचालक के अनुसार, आग लगने से लगभग 20 लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया । वहीं संचालक ने यह भी आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद भी काफी देर लगभग 2 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, नहीं तो नुकसान को कम किया जा सकता था।
फैक्ट्री के ऊपर रहता है परिवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चंदौली सदर कोतवाली अंतर्गत बिसौरी गांव में पंचम की कपड़ा फैक्ट्री है जिसमें स्कूल ड्रेस, रेडीमेड कपड़े आदि बनाया जाता है तथा दूसरे तल पर फैक्ट्री संचालक परिवार के साथ रहते हैं । प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी वर्कर्स ने काम किया तत्पश्चात शाम को फैक्ट्री बंद हो गई और संचालक भी इंवर्टर बंद कर, ऊपर सोने चला गया।
कुछ देर बाद रात को उसी रास्ते से सब्जी उतारने, नवीन मंडी जा रहे मजदूरों की नजर उस फैक्ट्री पर पड़ी तो उन्होंने देखा की फैक्ट्री से धुआँ निकल रहा है जिस पर उन्होंने तत्काल फैक्ट्री संचालक को जगाकर इसकी सूचना दी। सूचना पर जब संचालक नीचे उतर कर देखा तो फैक्ट्री में तेज आग की लपटें जल रही थी जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस व दमकल विभाग को दी लेकिन सूचना उपरांत भी दमकल 2 घंटे बाद पहुंचा जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ा।