चंदौली । मुगलसराय कोतवाली के क्षेत्र के बहादुरपुर कंपोजिट विद्यालय की गली में आठ वर्षीय बच्ची का एक बोरे में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई । घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय ग्रामीण की भीड़ वहां जमा हो गई। सूचना मिलते ही वाराणसी के रामनगर व मुगलसराय कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि वाराणसी के सुजाबाद निवासी मोहम्मद शहजादे की आठ वर्षी पुत्री मंगलवार की देर शाम मच्छर मारने की अगरबत्ती लेने दुकान गई थी । जिसका पता न चलने पर परिजनों ने 112 पर सूचना दिया। इसकी छानबीन कर रहे थे तभी बुधवार की सुबह में 8 वर्षीय बच्ची का शव संदिग्ध परिस्थिति में बोर में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं शव बहादुरपुर प्राथमिक स्कूल के पीछे मिला जो की वाराणसी व चंदौली के बॉर्डर के नजदीक होने के कारण मौके पर तत्काल मुगलसराय कोतवाली व वाराणसी की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर विधि कार्यवाही में जुट गई।