चकिया : घुरहूपुर बौद्ध महोत्सव प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 नवम्बर को मनाया जाएगा. घुरहूपुर बौद्ध महोत्सव के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण मौर्य ने बताया कि इस बार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबु सिंह कुशवाहा होंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि चकिया विधायक शारदा प्रसाद होंगे. इसके अलावा श्रीलंका से भंते अशोक वंश कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे. बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम में देश – विदेश के कई बुद्धजीवी सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित होंगे.
घुरहूपुर पर्वत माला में पाया गया था भगवन बुद्ध का शिलालेख
सैदुपुर के पास स्थित घुरहूपुर की मनोरम पर्वत माला में भगवान् बुद्ध का शिलालेख पाया गया था. वर्ष 2008 में एक दैनिक अख़बार के पत्रकार सुशील त्रिपाठी ने इस जगह की खोज की थी. इस जगह की खोज करने के दौरान , पहाड़ी पर पैर फिसल जाने के कारण सुशील त्रिपाठी गंभीर रूप से चोटिल हो गये थे. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी थी. पत्रकार सुशील त्रिपाठी की खोज के उपरांत ही यहाँ पर आम जनमानस का ध्यान आकर्षित हुआ और तभी से यहाँ पर हर वर्ष बौद्ध महोत्सव मनाया जाने लगा.