https://pin-up-cazino.kz/pin up1 vinmostbet casino
Monday, January 27, 2025
HomeChandauli Newsऑपरेशन क्लीन के तहत 7 थानों द्वारा कुल 37 अभियोगों से सम्बंधित...

ऑपरेशन क्लीन के तहत 7 थानों द्वारा कुल 37 अभियोगों से सम्बंधित 2.5 करोड़ का गांजा किया गया नष्ट

CHANDAULI NEWS : ऑपरेशन क्लीन के अन्तर्गत थाना मुगलसराय इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत श्री गणेश प्लाईवुड उद्योग व नेवल (कलकत्ता) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कुल 7 थानों द्वारा कुल 37 अभियोगों से सम्बंधित अवैध 1965.72 किग्रा गांजा का मानक के अनुसार नष्ट कराया गया ।

बताया जा रहा है कि पुलिस महानिदेशक  द्वारा चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ व  न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में एसपी आदित्य लांग्हे के कुशल पर्यवेक्षण व मार्गदर्शन में परिक्षेत्रीय व जिला स्तरीय 2 कमेटी का गठन कर 7 थानों द्वारा कुल 37 अभियोगों से सम्बंधित अवैध गांजा 1965.72 किग्रा का थाना मुगलसराय इंडस्ट्रियल एरिया अंतर्गत दो स्थानों पर विनष्टीकरण कराया गया।

परिक्षेत्रीय व जिला स्तरी 2 कमेटी  में नामित सदस्य के तौर पर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक सदर, राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर, अनिल कुमार क्षेत्राधिकारी सैदपुर गाजीपुर,  निरीक्षक शेषधर पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक डीसीआरबी के द्वारा जनपद चन्दौली व सम्बन्धित अभियोगों के विवेचकगण की उपस्थिति में आज दिनांक 25 जनवरी 2025  को वीडियोग्राफी के माध्यम से जनपद के 7 थानों से संबंधित कुल 37 अभियोगों के मालों को चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान  इंडस्ट्रियल एरिया मुगलसराय अंतर्गत श्री गणेश प्लाईवुड उद्योग में  मानक के अनुसार कम्पनीय के माध्यम से 36 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 850.972 किग्रा अवैध गांजा का विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करायी गयी। 

इसके साथ ही थाना बबुरी के अपराध सं-16/2024 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित अभियोग में बरामद 1114.100 अवैध गांजा का चेक कराकर उपलब्ध संसाधन द्वारा सुरक्षित स्थान – इंडस्ट्रियल एरिया मुगलसराय अंतर्गत नेवल (कलकत्ता) प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में  मानक के अनुसार कम्पनीय के माध्यम से 1 अभियोगों से सम्बन्धित कुल 1114.100 किग्रा अवैध गांजा का विनष्टीकरण की कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण करा कर ऑपरेशन क्लीन को सफल बनाया गया। विनष्टीकरण कराये गये अवैध गांजा 1965.72 किग्रा  की अनुमानित कीमत करीब 2.5 करोड़ रूपये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

16,772FansLike
123FollowersFollow
1,540FollowersFollow
1,830SubscribersSubscribe

Must Read

Related News