CHANDAULI NEWS: नौगढ़ में अपराध पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत पुलिस अब फरार गैंगस्टरों को उनकी संपत्ति जब्ती की चेतावनी देकर आत्मसमर्पण के लिए मजबूर कर रही है।
चकरघट्टा थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को गैंगस्टर एक्ट में चार महीने से फरार बीरेन्द्र राजभर (निवासी ग्राम रामगढ़, थाना चैनपुर, जनपद भभुआ, बिहार) के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर सख्त कार्रवाई की।
चकरघट्टा पुलिस ने गांव में डुगडुगी पिटवाकर लोगों को सूचित किया कि आरोपी को 30 दिनों के भीतर न्यायालय में पेश होना होगा। यदि वह ऐसा नहीं करता, तो उसकी चल-अचल संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।
पुलिस विभाग लगातार फरार अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई कर रहा है, जिससे अपराधी खुद को बचाने के लिए गिरफ्तारी देने या अदालत में पेश होने के लिए मजबूर हो रहे हैं।