सैयदराजा : जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व उनके परिजन पिछले 3 दिनों से सत्याग्रह आन्दोलन कर रहे हैं. जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार का सत्याग्रह आज चौथे दिन भी अपने मांगो के समर्थन में जारी रहा. आज सत्याग्रह के चौथे दिन भी धरनास्थल पर किसी जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी के नहीं पहुँचने से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार ने असंतोष व्यक्त किया और अपनी मांग पूरी होने तक आन्दोलन को अनवरत जारी रखने का निर्णय लिया.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की मांगें
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार सरकार से 10000 रूपये मासिक सम्मान पेंशन देने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मांग है कि प्रत्येक तहसील में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का संग्रहालय बनाया जाए. अनुसूचित जन जाति, पिछड़ी जाति की भांति ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार वालों को भी प्रमाण पत्र दिया जाए. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को पूर्व की भांति 10 प्रतिशत आरक्षण व आयु सीमा में 5 वर्ष छुट की मांग की गयी है. इन प्रमुख मांगों के अतिरिक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की कुछ अन्य मांगें हैं.
आज के सत्याग्रह आन्दोलन में केदार नाथ पाण्डेय, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ राम प्रकाश शाह , आनंद प्रकाश नारायण, पारस नाथ गिरी, बृज बिहारी पाण्डेय, छविनाथ राम, विजय कुमार जायसवाल, राघवेन्द्र कुमार, जिया बशर, प्रवीण कुमार , रितेश ठाकुर, द्वारिका प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे.