चकिया : जिले में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण से निबटने के लिए नागरिक, स्वास्थ्य महकमा और नियम पालन कराने में प्रशासन की जद्दोजहद चल रही है. ऐसी दशा में भी जिले में तस्करी, चोरी, हत्या और जालसाजी के काले धंधे भी परवान चढ़ रहे हैं. चकिया क्षेत्र में एक महिला से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई. लिहाजा, चन्दौली का क्राइम ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है.
चकिया के गरला गांव का मामला
जानकारी के मुताबिक चकिया कोतवाली क्षेत्र के गरला गांव निवासी सरोज देवी को बीपीएल कार्ड बनवाना था. सोमवार को शाम को राह चलते दोपहिया सवार तीन बदमाशों ने पीडिता से राशन कार्ड बनवाने के नाम पर आधार कार्ड से बायोमीट्रिक मशीन पर उसका अंगूठा लगवा दिया. कुछ समय बाद पीड़िता को पता चला कि उसके बैंक खाते से 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
चन्दौली की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें.