अलीनगर : आरटीओ ऑफिस अलीनगर के सामने से गुजर रहे करीब 22 गौवंश से भरे कंटेनर को जब्त किया गया जो बिहार होते हुए बंगाल वध करने के लिए ले जाया जा रहा था जिसे मुखबिर से सूचना पाकर पुलिस ने धर दबोचा । तस्करी में शामिल चार अभियुक्त जिसमें पहला बाउआ उर्फ शराफि (35) निवासी राबतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर, दूसरा बाबलू शाह(20) पुत्र मो. रहिस निवासी टावरगंज थाना आरसी जनपद शाहजहांपुर , तीसरा तुकमान(46) पुत्र लहिम निवासी रहमतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहाँपुर, एवं चौथा नसीम(24)पुत्र अली दराज निवासी राबतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौवंश के साथ एक तमंचा भी बरामद हुआ
गौ तस्करी में शामिल चारों युवकों के पास से 22 गौवंश के साथ साथ एक तमंचा तथा चार जिंदा कारतूस भी मिले है। साथ ही गौवंश की तस्करी में इस्तेमाल किए जाने वाले कंटेनर जिसका वाहन संख्या UP 21 CN 4276 भी शामिल है।
पुलिस द्वारा पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया की ये लोग अपने क्षेत्र के आवारा पशुओ को चोरी कर उन्हे एकत्र कर गाड़ी में भरकर बिहार के रास्ते होते हुए बंगाल ले जाते है, जहां पशुओं के अच्छे दाम मिल जाते है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।