Chandauli news : चंदौली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 6 लेन हाईवे बन जाने के बाद, पैदल यात्रियों के लिए इस पार से उस पार सड़क पार करने के लिए काफी सोचना पड़ता है और दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है । जिसको ध्यान में रखते हुए शासन की तरफ से चंदौली में नेशनल हाईवे पर फुट ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी दी है। इससे स्थानीय नागरिकों , विद्यार्थियों व अपने विभिन्न कार्य से प्रतिदिन चंदौली जिला मुख्यालय आने वाले विभिन्न नागरिकों को काफी सहूलियत मिलेगी ।
चंदौली में बनेंगे दो फुट ओवरब्रिज
शासन की तरफ से जिले में नेशनल हाईवे पर 2 फुट ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी मिल गई है । जहां एक फुट ओवरब्रिज जिलाधिकारी कार्यालय के सामने बनाया जाएगा वहीं दूसरा फुट ओवरब्रिज मेडिकल कॉलेज के सामने बनाया जाएगा । इसके लिए कार्यदायी संस्था का चयन कर लिया गया है और शीघ्र ही बनाने का कार्य शुरू होगा । इससे मेडिकल कॉलेज और जिलाधिकारी कार्यालय आने वाले पैदल यात्रियों को राजमार्ग पार करने में काफी सहूलियत मिलेगी ।
सांसद दर्शना सिंह ने उठाई थी मांग
विदित हो की कुछ समय पहले जनपद निवासी राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने जिले में फुट ओवरब्रिज बनाने के लिए सदन में मांग रखी थी । दर्शना सिंह ने सदन में शून्य काल के दौरान कहा था की राजमार्ग – 19 के जिलाधिकारी कार्यालय के सामने व मेडिकल कॉलेज के सामने फुट ओवरब्रिज की अति आवश्यकता है जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है ।
हमारे खबरों को Whatsapp पर पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हमारे चैनल से जुड़ें – https://whatsapp.com/channel/0029VaF0kcfLtOjKon1fXv3A