चंदौली : यूपीपीसीएस – 2016 का परीक्षा परिणाम शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया गया. जिसमे चंदौली के रणबांकुरों ने अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, चंदौली के सपूतों ने 2 SDM, एक DSP , एक नायब तहसीलदार व एक सब रजिस्ट्रार सहित कुल पांच सीटों पर कामयाबी हासिल कर चंदौली जनपद का नाम पुरे प्रदेश में रोशन कर दिया. SDM चुने गए दोनों अभ्यर्थियों ने इंजीनियरिंग में स्नातक किया है.
यूपीपीसीएस – 2016 में चंदौली के इन सपूतों ने लहराया परचम
सैयदराजा के वार्ड न. 2 निवासी भरत भार्गव को यूपीपीसीएस की परीक्षा में SDM पद पर सफलता प्राप्त की है. भार्गव हाईस्कूल व इंटर, नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा से करने के उपरांत KNIT सुल्तानपुर से 2010 में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. वह फ़िलहाल सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं. वहीँ जिले से दुसरे SDM चुने गए परमानन्द सिंह , बरहनी क्षेत्र के अमड़ा गाँव निवासी हैं. इन्होने रामस्वरूप इंजीनियरिंग कॉलेज लखनऊ से इंजीनियरिंग करने के उपरांत पीसीएस की तैयारी शुरू की थी.
नौगढ़ के शमशेरपुर निवासी अमित सिंह ने DSP पद पर सफलता अर्जित की है. इन्होने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा चंदौली स्थित एक निजी स्कूल से हासिल करने के उपरांत यूपी कॉलेज से स्नातक की उपाधि हासिल की थी तथा पीसीएस परीक्षा की तैयारी में जूट गये थे . इनके बड़े भाई वर्तमान में नौगढ़ में ब्लाक प्रमुख हैं. इसके अलावा इमिलियाँ गाँव निवासी अमित सिंह का चयन नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है व सकलडीहा विकास खंड के डीघवट गाँव निवासी अमित सिंह का चयन सब रजिस्ट्रार पद पर चयन हुआ है.
[…] […]
[…] […]