CHANDAULI NEWS: बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव में बिजली की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में आग लग गयी। इस घटना से पीड़ित परिवार का हजारो रुपये के सामान जलकर राख हो गया । ग्रामीणों ने किसी प्रकार से आग पर काबू पाया। किन्तु तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।
चकरा गांव के संजय यादव छोटे किसान हैं, जो रिहायशी मड़ई में परिजनों को लेकर रहते हैं। विगत दिनों शाम को सभी परिजन खेत पर काम करने चले गये थे। खम्भा पर बिजली की शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई धूं-धूं कर जलने लगी। आसपास के लोग आग देखकर इकट्ठा होकर किसी प्रकार काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। तब तक मड़ई में रखा सारा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो चुका था।
लोगों का कहना था कि संयोग अच्छा था कि आसपास के रिहायशी मड़ई में आग नहीं जा पाई अन्यथा भीषण नुकसान हो सकता था। उधर संजय यादव ने कहा कि मड़ई में रखा किसानी का प्लास्टिक का पाइप, चारा मशीन, चौकी, खटिया, कपड़ा, अनाज आदि सब सामान करीब 25 हजार का सामान जलकर राख हो गया है।
ग्रामीणों ने गरीब किसान को हुए नुकसान से राहत पहुंचाने हेतु तहसील सकलडीहा के उपजिलाधिकारी से अहेतुक सहायता दिलाने कि मांग किया है, ताकि आगजनी की घटना के बाद पीड़ित परिवार की मदद हो सके।