चंदौली : जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्वक एवं कुशलपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन जोरों शोरों से लगा हुआ है । पंचायत चुनाव में ड्यूटी करने के लिए सरकारी कर्मचारियों का चयन कर लिया गया है और पंचायत निर्वाचन के मद्देनजर इनका प्रशिक्षण भी नवीन मंडी में कराया गया। 9 अप्रैल को हुए प्रशिक्षण के दौरान 59 मतदान अधिकारी अनुपस्थित पाए गए। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने इन सभी मतदान अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की संस्तुति की है।
प्रभारी निरीक्षक चंदौली को लिखा पत्र
पंचायत निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित सभी 59 कार्मिकों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट लिखने के लिए अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार ने प्रभारी निरीक्षक चंदौली को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से अपर जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त कार्मिकों का निर्वाचन प्रशिक्षण जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित होना कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का द्योतक है। अतः इन कार्मिकों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।