चंदौली । तहसील नौगढ़ में नए साल की रात एक शर्मनाक घटना घटी, जब नशे में धुत एक युवक ने घर में घुसकर कमरे में सो रही एक युवती के साथ घिनौनी छेड़छाड़ की। युवती के शोर मचाने और विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फरार पर गया। यह घटना उस वक्त हुई, जब युवती रात का खाना खाने के बाद अपने कमरे में अकेली सो रही थी, उसकी मां और भाभी घर के पीछे आग ताप रही थी।
आरोपी युवक ने घर में घुसकर युवती के साथ अश्लील बातें की। युवती ने जब शोर मचाया तो आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गया । युवती का भाई केंद्रीय सुरक्षा बल का सैनिक है, जो छुट्टी पर घर आया हुआ था। उसने इस घटना की जानकारी बृहस्पतिवार को सुबह थानाध्यक्ष को दी, इसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल की, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि आरोपी फरार हो गया है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।