CHANDAULI NEWS: मुगलसराय कोतवाली में सड़क जाम करने व पुलिस से झड़प करने पर करीब 350 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त लोगों की पहचान करना शुरू कर दिया है।
पड़ाव से गोधना मोड तक हो रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान नगर में सिक्स लेन के समर्थनों ने बिना अनुमति लिए ही मंगलवार को जुलूस निकाला था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सिक्स लेन बनाई जाने के समर्थन में नारेबाजी के साथ पुलिस से झड़प भी किया था, इसके बाद उप निरीक्षक हेमंत यादव की तहरीर पर करीब 200 की संख्या में अज्ञात लोगों के खिलाफ आधा दर्जन धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जबकि एक दिन पहले नगर के प्रदर्शनकारियों ने फोरलेन बनाने जाने की मांग करते हुए बिना अनुमति के न्यू महल सब्जी मंडी सड़क पर जुलूस निकाला था, रोड पर नारेबाजी करते हुए सड़क का आवागमन बंदकर दिए और पूरी सड़क जाम करते हुए फोरलेन सड़क बनाने की मांग करने लगे।
अपना जुलूस निकाला था। उस दौरान पुलिस से झड़प के आधार पर 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 189,189,126,190,121,192 में मुकदमा दर्ज किया गया है। जबकि फोरलेन की प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति लिए जुलूस निकाला था। ऐसे में लगभग 150 लोगों के खिलाफ 189,189,190,126 मुकदमा दर्ज किया गया है।