इलिया: सहकारी समिति खरौझा यूरिया का वितरण किया गया जिसमें आबकी बार किसान लाइन लगाकर शांतिपूर्ण खाद लिए । पिछली बार गेहूं के फसल के लिए यूरिया खाद की अधिक मांग होने के कारण। बाजारों में कालाबजारी हो रहा थी।267 रु0 बोरी यूरिया खाद को 400 तथा 500 रु0 में बेंचा जा रहा था।
सहकारी समिति पर 600 बोरी यूरिया खाद किया गया वितरण
पिछली बार सहकारी समितियों पर काफी भीड़ भाड़ रही लेकिन अबकी बार यूरिया खाद आने पर किसान संतुष्ट नजर आए। इस बार समिति पर 600 बोरी खाद को बारी बारी से किसानो में वितरण किया गया।
संवाददाता : लोकपति सिंह