चकिया : खबर चंदौली जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र के इलिया कस्बा से है जहां पर बीते दिनों चोरों ने शिव प्रसाद के घर से नगदी पैसा, आभूषण व कीमती सामानों को उनकी गैरमौजूदगी में चुरा ले गए थे, वही शिव प्रसाद के द्वारा चंदौली पुलिस के इलिया थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।
बैग में भर आँगन में फेका सामान
इसी दौरान पिछली रात में चोरों ने शिव प्रसाद के घर से चुराए हुए सामानों को एकाएक घर के आंगन में फेक दिया और गायब हो गए। शिव प्रसाद का कहना है कि हमारे घर से चुराया गया सारा सामान और कुछ पैसे हमें अज्ञात चोरों के द्वारा आंगन में, झोला में बांधकर फेक दिया गया। जिसे मैंने सुबह देखा तो चकाचौंध हो गया की अचानक आंगन में झोला कहां से आ गया, वहीं जब झोला खोल कर देखा तो पिछले दिनों चुराए गए समान और कुछ नगदी पैसा बैग में मिला ।
वही शिव प्रसाद के बेटे रवि कुमार के द्वारा बताया गया कि हम प्रशासन से बहुत खुश हैं क्योंकि आज चोर पुलिस प्रशासन के खौफ से ही हमारे सामान को आंगन में फेंक भाग गए जिससे हमारा सामान मिल पाया वही शिवप्रसाद के घर के सभी सदस्यों द्वारा चंदौली पुलिस के कार्यशैली की सराहना की गई।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद chandauli news की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।