चंदौली : चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के रैयां गांव के एक बाप – बेटे की कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इस पिता – पुत्र की जोड़ी ने भोले – भाले युवाओं से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूल लिए और जब नौकरी देने की बारी आई तो फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया और खुद दोनों पिता – पुत्र चंपत हो लिए।
सेना से रिटायर है मुख्य अभियुक्त
दरअसल बलुआ थाना क्षेत्र के रैयां गांव निवासी पारस नाथ यादव सेना से रिटायर है और सिद्धार्थनगर जिले में बैंक सिक्युरिटी गार्ड की नौकरी करता था। मुख्य अभियुक्त पारसनाथ यादव अपने पुत्र भूपेन्द्र यादव के साथ मिलकर भोले – भाले नौजवानों से नौकरी दिलाने के नाम पर 5 से 10 लाख रुपये लेता था और बाद में उन्हे फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा देता था। लोगों को सच्चाई का पता चले इससे पहले दोनों पिता – पुत्र घर छोड़कर फरार हो गए थे।
बलुआ थाना में दर्ज था मुकदमा
परंतु ठगी के शिकार हुए कुछ पीड़ितों ने पिता – पुत्र के खिलाफ ठगी का मुकदमा बलुआ थाने में दर्ज करा रखा था और पिछले काफी समय से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान आज बलुआ थानाध्यक्ष राजीव सिंह को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि दोनों पिता – पुत्र टेढ़ी पुलिया के पास हैं जिस पर बलुआ थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों को टेढ़ी पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को दोनों के पास से बैंक लेन – देन की पर्ची भी बरामद हुई ।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।