चंदौली : जैसे – जैसे नगर निकाय चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे – वैसे भावी प्रत्याशियों का अपने वार्ड व नगर में लोगों से मिलने – जुलने व मदद का सिलसिला तेज हो रहा है । वहीं नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग ने भी इस वर्ष होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के खर्च, जमानत राशि, नामांकन आदि के शुल्क निर्धारित कर दिए हैं। विदित हो कि चंदौली जनपद में 3 नगर पंचायत (चकिया, सैयदराजा, चंदौली) व 1 नगर पालिका (पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर) है जिनके लिए इस वर्ष चुनाव होना है।
ढाई लाख खर्च कर सकेंगे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के खर्च की सीमा बढ़ा दी है। एक ओर जहां 2017 में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी चुनाव के लिए अधिकतम डेढ़ लाख खर्च कर सकते थे वहीं इस बार 2022 में होने वाले चुनाव में यह खर्च सीमा बढ़ाकर ढाई लाख रुपये कर दी गई है। वहीं नगर पंचायत सदस्य/सभासद पद के प्रत्याशी के चुनाव खर्च की सीमा 30 हजार से बढ़ाकर 50 हजार कर दी गई है।
9 लाख खर्च कर सकेंगे नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी
राज्य निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष होने वाले नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के खर्च सीमा को भी बढ़ा दिया है। एक ओर जहां 2017 निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के खर्च की सीमा 6 लाख थी उसे इस 2022 के निकाय चुनाव के लिए बढ़ाकर 9 लाख रुपये कर दी गई है। वहीं नगर पालिका सभासद के लिए खर्च सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर दो लाख कर दी गई है।
खबरों की भीड़ से हटकर सिर्फ चन्दौली जनपद की चुनिंदा प्रमुख खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को फॉलो करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें तथा Telegram पर जुड़ने के लिए इस लिंक http://t.me/chandaulitimes पर क्लिक करें।