चंदौली : देश भर मे कल राखी का त्योहार हर्षो-उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान सभी भाइयों ने अपने आखिरी सांस तक अपनी प्यारी बहन की रक्षा करने का प्रण लिया। इस सुअवसर पर पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने भी अपनी बहन मीना सिंह (जिला पंचायत सदस्य) से राखी बँधवाकर रक्षा का प्रण लिया। लेकिन इसके अलावा भी पूर्व विधायक ने राखी के दिन एक और प्रण लेकर जिले, प्रदेश व देश की राजनीति को एक नई हवा दे दी है।
पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने लिया यह प्रण
पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू अपनी बहन मीना सिंह से राखी बँधवाने के उपरांत सैयदराजा विधानसभा के नोनारी पशु आश्रय स्थल पर गौ माता को चारा खिला कर रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार मनाया। इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि , “मैं आज ये प्रण लेता हूँ कि जब तक मेरे शरीर में सांस रहेगी तब तक मैं गौ वंश के लिए मुझे जो भी कुछ करना पड़ेगा, मैं करने के लिए तैयार हूँ और मैं विधान सभा ही नहीं, जिला ही नहीं, पूर्वांचल ही नहीं, उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कोने – कोने में जहां भी मुझे शिकायत मिलेगी, मैं वहाँ भी जाने का काम करूंगा।”
गौ माता के रक्षा का संकल्प करने की अपील की
इस दौरान पूर्व सपा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने सभी से अपील की , कि आप सभी गौ माता के रक्षा का संकल्प लें। उन्होंने नोनारी पशु आश्रय स्थल पर व्यवस्था को देखकर कुछ हद तक संतोष जताया और कहा कि मैं एक माह पूर्व यहाँ आया था और उस समय यहाँ पर काफी दुर्व्यवस्था फैली थी जिस पर मैंने अधिकारियों से शिकायत की तो उन्होंने मुझे आश्वासन दिया था कि एक माह तक में सारी व्यवस्था सुचारु रूप मे हो जाएगी और आज जब मैं यहाँ एक माह बाद आया हूँ तो पशु आश्रय स्थल पर ठीक – ठाक व्यवस्था मिली है लेकिन इसमें अभी सुधार की आवश्यकता है।
सम्मानित पाठकों, अपने चन्दौली जनपद की ताज़ातरीन खबरों की अपडेट पाने के लिए आप Chandauli Times के आधिकारिक फेसबुक पेज https://www.facebook.com/ChandauliTime को लाइक करें, ट्विटर पर https://twitter.com/ChandauliTimes फ़ॉलो करें. यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/channel/UC1FkA15w65rqdF7hV2O_erA को सब्सक्राइब करें।