सकलडीहा : सकलडीहा थाना क्षेत्र के समीप तेनुअट गाँव के समीप जुलूस में हाथी के आगे बैंड बजाना, हाथी को इतना नागवार गुजरा कि, हाथी ने बैंड बजाने वाले वृद्ध व्यक्ति को सुन्ड में लपेटकर जमीन पर पटक डाला. दुर्घटना में बैंड बजाने वाला वृद्ध व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहाँ देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक श्यामलाल (60 वर्ष), दीन दयाल नगर के हृदयपुर गाँव निवासी था. घटना के बाद महावत ने मुश्किल से हाथी को काबू किया वहीँ सुचना पर पहुंची पुलिस ने, बिना परमिशन आयोजन करने पर , आयोजक व महावत पर केस दर्ज कर छान बीन में जूट गयी है.
कामख्या मंदिर दर्शन से तेनुअट लौट रहे थे दशानार्थी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आसाम से कामख्या मंदिर के दर्शन कर के सकलडीहा रेलवे स्टेशन पर कुछ दर्शनार्थी उतरे. वहीँ से पालकी, गाजे बाजे तथा हाथी के साथ जुलूस तेनुअट गाँव आ रहा था. इसी दौरान तेनुअट गाँव के समीप, हाथी भड़क गया और अपने आगे बैंड बजा रहे श्यामलाल को सुन्ड से उठा कर जमीन पर पटक डाला. हाथी के इस रूप को देखकर मौके पर भगदड़ मच गयी. महावत ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह हाथी को काबू में किया. घटना के बारे में सकलडीहा सीओ त्रिपुरारी पाण्डेय ने बताया कि आयोजक दीपचंद के खिलाफ बिना अनुमति लिए, आयोजन करने के लिए करवाई की जायेगी.