सकलडीहा : यदि आपको लगता है कि आप के बिजली का बिल, आप के उपयोग करने से ज्यादा आता है या बिजली विभाग आपको मनमानी बिल भेजता है या मीटर रीडिंग मनमाने तरीके से ली जाती है या इसके अलावा बिजली से सम्बंधित आपकी कोई भी अन्य समस्या हो तो आप 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे सकलडीहा में अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. यहाँ पर बिजली विभाग के अधिकारीयों द्वारा, आप के बिजली सम्बंधित सभी समस्याओं का निराकरण मौके पर किया जायेगा.
विद्युत् उपभोक्ता व्यथा निवारण अदालत सकलडीहा में 10 अक्टूबर को
शासन के निर्देश पर बिजली विभाग अब अपने उपभोक्ताओं की बिजली सम्बंधित समस्याओं के लिए विद्युत् उपभोक्ता व्यथा निवारण अदालत का आयोजन करेगा. इसी क्रम में बुधवार को विद्युत् वितरण उपखंड तृतीय सकलडीहा में विद्युत् उपभोक्ता व्यथा निवारण अदालत लगाई जायेगी. अधिशाषी अभियंता रामपाल व एसडीओ प्रशांत कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि सेवानिवृत जज व चेयरमैन की देख – रेख में उपभोक्ता व्यथा निवारण अदालत का आयोजन किया गया है. इसमें बिल, बगैर कनेक्शन बिल भेजे जाने , मनमानी बिल, मनमानी बिल रीडिंग, मीटर लगवाने, विद्युत् सम्बन्धी मुकदमों सहित बिजली सम्बंधित सभी समस्याओं निराकरण किया जायेगा.