CHANDAULI NEWS: चहनिया में मजिदहा पुल के चौराहे के पास बाइक सवार सढ़ान निवासी कमला तिवारी (60) को सामने से आ रही जेसीबी ने धक्का मार दिया। इस हादसे में वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार सढ़ान निवासी कमला तिवारी (60) को सामने से आ रही जेसीबी ने धक्का मार दिया। आस पास के लोग उन्हें घायल अवस्था में 108 नंबर एंबुलेंस से पीएचसी चहनिया ले गए। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
इस सम्बंध में बलुआ थाना प्रभारी डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।